विज्ञापन

IPL के बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास, टीम इंडिया को बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया के जरिए रोहित ने अपने भावुक फैसले की जानकारी दी.

IPL के बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास, टीम इंडिया को बड़ा झटका
रोहित शर्मा.

Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. यह खबर इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली है.

रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी. भारतीय टीम को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी.

सोशल मीडिया पर भावुक संदेश

रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना उनके लिए मुश्किल फैसला है. उन्होंने कहा, "सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही. फैंस के प्यार और समर्थन ने मुझे हमेशा प्रेरित किया. मैं वनडे क्रिकेट में देश के लिए खेलना जारी रखूंगा." रोहित का यह संदेश प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

क्यों लिया शर्मा ने सन्यास

रिपोर्ट की मानें तो, "चयनकर्ताओं की विचार प्रक्रिया स्पष्ट है. वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया लीडर चाहते हैं और रोहित एक कप्तान के रूप में फिट नहीं बैठते हैं, खासकर उनके लाल गेंद के फॉर्म को देखते हुए. वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा लीडर को तैयार करना चाहते हैं और चयन समिति ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे." 

टेस्ट में खेली कई यादगार परियां

रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने टेस्ट में मैच (67), रन (4302), अर्धशतक (18), शतक (12), दोहरा शतक (1) लगाएं. उनकी आक्रामक शैली और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता ने उन्हें खास बनाया. 

यह भी पढ़ें- CSK की साख बचाने की लड़ाई... KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला, ईडन गार्डन्स में कौन भारी?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close