
CSK vs KKR Match: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार को सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल का 57 मैच खेला जाएगा. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है, जबकि केकेआर के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. केकेआर के फिलहाल 11 मैचों में 5 जीत और 5 ही हार के साथ 11 अंक हैं. केकेआर को अपनी संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी. साथ ही अन्य मैच के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. 11 मैच में सिर्फ 2 जीत के साथ अकं तालिका में सबसे नीचे सीएसके के लिए अपनी साख बचाने की लड़ाई होगी.
हेड टू हेड में CSK भारी
हेड टू हेड दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 30 मुकाबले हुई हैं, जिसमें 19 में सीएसके, जबकि 11 में केकेआर को जीत मिली है. कोलकाता में भी सीएसके भारी है. ईडन गार्डन्स में हुए 10 मे से छह में सीएसके को जीत मिली है. हालांकि इस साल चेपॉक, चेन्नई में हुए दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में केकेआर को जीत मिली थी, जिसका बदला लेने सीएसके की टीम उतरेगी.
वहीं सीएसके के पास भी नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हैं. जहां केकेआर के स्पिनर्स ने इस सीजन सबसे अधिक 31 विकेट लिए हैं, वहीं सीएसके के भी स्पिनर्स 28 विकेटों के साथ उनसे अधिक पीछे नहीं हैं. हालांकि सीएसके के बल्लेबाजों ने स्पिनरों के खिलाफ इस साल सबसे अधिक 32 विकेट गंवाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ 124 रहा है. ऐसे में केकेआर के स्पिनर्स घरेलू मैदान पर कहीं ना कहीं बीस साबित हो सकते हैं.

नारायण ने आईपीएल में धोनी को 16 में से सिर्फ दो पारियों में ही आउट किया है, लेकिन धोनी, नारायण पर सिर्फ 52 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. वहीं चक्रवर्ती ने धोनी को पांच में से तीन पारियों में आउट किया है और धोनी उन पर सिर्फ 63 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ चार की औसत से रन बना पाते हैं.
रहाणे बनाम स्पिनर्स
इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी धोनी को पांच में से दो पारियों में आउट किया है, जबकि धोनी उन पर 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. रहाणे बनाम स्पिनर्स वैसे तो केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन के आईपीएल में तीन अर्धशतकों के साथ अच्छा फॉर्म दिखाया है, लेकिन स्पिनर्स के सामने वह संघर्ष करते नजर आए हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत 104.5 तो स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ 16.9 है.
यह आईपीएल 2025 में कम से कम 50 स्पिन गेंद खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज का तीसरा सबसे कम औसत है. इसके अलावा वे स्पिनर्स पर सिर्फ 115 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं. रहाणे की पुरानी टीम सीएसके में भी जडेजा और अश्विन जैसे स्पिनर हैं, जो उनको परेशान कर सकते हैं.
जडेजा ने रहाणे को आईपीएल में सिर्फ एक बार आउट किया है, लेकिन रहाणे, उन पर सिर्फ 96 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. इसके अलावा सीएसके के दूसरे स्पिनर आर अश्विन ने भी आईपीएल में रहाणे को 11 में से छह पारियों में आउट किया है, जबकि रहाणे उन पर सिर्फ 102 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं.