विज्ञापन

Special Train List: दिवाली-छठ पूजा पर बिहार-बंगाल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और स्टॉपेज

Diwali-Chhath Puja Special Train: त्योहार के समय यात्रियों को कई असुविधाओं का सामना करने पर मजबूर होना पड़ता है. इसी को देखते हुए इस साल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

Special Train List: दिवाली-छठ पूजा पर बिहार-बंगाल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और स्टॉपेज
फाइल फोटो

Diwali-Chhath Puja Special Train: दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. जिसमें अकेले जोधपुर से ही 10 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दिवाली और छठ पूजा पर आम तौर पर ट्रेनों में काफी भीड़ रहने के चलते कई बार कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पाता. इसी को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने NDTV को बताया कि जोधपुर डिवीजन से 10 स्पेशल ट्रेनें चलेगी. इसके साथ ही विभिन्न ट्रेनों में भी कुल 100 से अधिक बोगिया भी जोड़ी जाएगी. 

भीड़ कंट्रोल करने के लिए भी व्यवस्था

पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इससे लोगों को काफी सहूलियत भी होगी और लोग आराम से दीपावली और छठ पूजा में अपने घर जा सकते हैं. इसके अलावा स्टेशनों पर भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी विशेष व्यवस्था रखी गई है. वर्तमान में जोधपुर के मुख्य स्टेशन पर विकास कार्य भी चल रहा है, जिसको लेकर भी हमने सिस्टमैटिक तरीके से ट्रेनों के संचालन का कार्य भी कर रहे हैं और कुछ ट्रेनों को मुख्य स्टेशन की बजाय भगत की कोठी स्टेशन से भी चलाने की परंपरा शुरू की है, जिससे जोधपुर स्टेशन की भीड़ को हम डायवर्ट कर सके और इस त्योहार को देखते हुए रेलवे की पूरी तैयारी है.

जोधपुर से 10 स्पेशल ट्रेन का संचालन

  • ट्रेन संख्या 04815/16 (जोधपुर -महू) के बीच संचालित होगी जो जोधपुर से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी व 23:20 बजे महू पहुँचगे वापसी में ट्रेन संख्या 04816 महू से 4:00 बजे प्रस्थान करेगी व 8:55 पर जोधपुर पहुँचगी
  • ट्रेन संख्या 06181/82 ( कोयंबटूर-भगत की कोठी) के बीच संचालित होगी जो कोयंबटूर से 2:30 बजे प्रस्थान करेगी व 11:30 बजे भगत की कोठी पहुँचगे वापसी में ट्रेन संख्या 06182 भगत की कोठी से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी व 9:30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 04821/22 भगत की कोठी- हावड़ा) जो भगत की कोठी से 8:30 बजे प्रस्थान करेगी व 3:40 पर हावड़ा पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 04822 हावड़ा से 5:00 बजे प्रस्थान करेगी 23:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 04823/24(जोधपुर- महू) जो जोधपुर से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी व 23:20 पर महू पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 04824 महू से 4:00 बजे प्रस्थान करेगी 8:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04829/30 (जोधपुर- गोरखपुर) जोधपुर से 16:15 बजे प्रस्थान करेगी व 20:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर से 23:25 बजे प्रस्थान करेगी 4:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 01409/10 (पुणे- भगत की कोठी) पुणे से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी व 17:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 01410 भगत की कोठी से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी 23:30 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04805/06 (भगत की कोठी- ओखा) भगत की कोठी से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी व 4:40 बजे ओखा पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 04806 ओखा से 08:20 बजे प्रस्थान करेगी 3:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04813/14 ( भगत की कोठी- दानापुर) भगत की कोठी से 17:20 बजे प्रस्थान करेगी व 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 04814 दानापुर से 18:45 बजे प्रस्थान करेगी व 1:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 06587/88 (बेंगलुरु- भगत की कोठी) बेंगलुरु से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी व 12:45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 06588 भगत की कोठी से 5:00 बजे प्रस्थान करेगी 23:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04807/08 (जोधपुर- पुणे) जोधपुर से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी व 22:10 बजे पुणे पहुंचेगी वही वापसी में ट्रेन संख्या 04808 पुणे से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी 04:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

यह भी पढे़ं- दिवाली पर नहीं थकाएगा ट्रेन का सफर! राजस्थान के रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों में लगाए गए एक्सट्रा कोच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close