विज्ञापन

दिवाली और छठ पूजा के लिए जयपुर से 6 स्पेशल ट्रेन, टिकट बुक करने से पहले जानें पूरा शेड्यूल

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा, गोमतीनगर, पुणे और बांद्रा टर्मिनस से जयपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू की गई हैं.

दिवाली और छठ पूजा के लिए जयपुर से 6 स्पेशल ट्रेन, टिकट बुक करने से पहले जानें पूरा शेड्यूल
फाइल फोटो

Jaipur Special Train: पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जाने वाला है. ऐसे में छात्र से लेकर दूसरे राज्यों से नौकरी करने वाले लोग दिवाली पर अपने घर जाने की तैयारी में हैं. वहीं छठ पर्व पर बिहार और यूपी के लोग बड़ी तादाद में सफर कर घर पहुंचने की कोशिश में है. लेकिन भीड़ की वजह से टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यात्रियों की समस्या दूर करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. जयपुर से 6 स्पेशल ट्रेन का संचालन होने वाला है. जो जयपुर जंक्शन, सांगानेर और खातीपुरा स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में कई रूट पर अभी सीटें भी उपलब्ध हैं.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा, गोमतीनगर, पुणे और बांद्रा टर्मिनस से जयपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू की गई हैं.

इन 6 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

हावड़ा-खातीपुरा पूजा स्पेशल ट्ट्रेन 12, 19 और 26 अक्टूबर तथा 2 नवम्बर को हावड़ा से रवाना होकर मंगलवार को खातीपुरा पहुंचेगी. वापसी सेवा 14, 21, 28 अक्टूबर और 4 नवम्बर को खातीपुरा से रवाना होकर बुधवार को हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन जयपुर होते हुए फतेहाबाद, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी.

गोमतीनगर-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक चलेगी. गोमतीनगर से हर मंगलवार रात रवाना होकर बुधवार शाम खातीपुरा पहुंचेगी. वापसी ट्रेन बुधवार शाम रवाना होकर गुरुवार सुबह गोमतीनगर पहुंचेगी.

पुणे-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक सेवा 24 सितम्बर से 5 नवम्बर तक चलाई जा रही है. पुणे से हर बुधवार सुबह रवाना होकर गुरुवार तड़के सांगानेर पहुंचेगी. वापसी ट्रेन गुरुवार को रवाना होकर शुक्रवार सुबह पुणे पहुंचेगी.

इसके अलावा पुणे-सांगानेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल, पुणे-सांगानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट और बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवाएं भी चलाई जा रही हैं, जिनमें यात्रियों के लिए थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं.

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान यात्रा की अग्रिम बुकिंग कर लें ताकि भीड़ से बचा जा सके और यात्रा आरामदायक रहे.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: फेस्टिवल सीजन में बाजार में सन्नाटा, चांदी के रिकॉर्ड तोड़ भाव के चलते ग्राहकों ने बनाई दूरी; व्यापारी परेशान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close