Good News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, उधना-गाजीपुर के बीच चलेगी स्पेशन ट्रेन; देखें पूरा शेड्यूल

Good News: कोटा से चलने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उधना-गाजीपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

Good News:  ट्रेन नंबर 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो कोटा से होकर जाएगी. अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को सीजन में भीड़ से राहत मिलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ये ट्रेन कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और बयाना स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.  

सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन 

ट्रेन नंबर 9061, उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक होगी. 07 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त और 28 अगस्त को ट्रेन चलेगी. 7 अगस्त रात 22 बजे ट्रेन उधना से रवाना हुई. शुक्रवार (9 अगस्त) सुबह करीब साढ़े 6 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09062, गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल ट्रेन  09 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त और 30 अगस्त को चलेगी. शुक्रवार (9 अगस्त) सुबह साढ़े 9 बजे ट्रेन गाजीपुर सिटी से रवाना होगी. शनिवार(10 अगस्त) शाम 18 बजे उधना पहुंचेगी. 

सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है

कोटा के जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है. इस बारे में सभी स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के बारे जानकारी स्टेशन, एनटीईएस और हेल्पलाइन नंबर 139 और ऑनलानइन प्राप्त कर सकते है.  

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भाजपा के विधायक का हुआ निधन, हार्ट अटैक बताई जा रही है वजह