पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिगो का बड़ा फैसला, फ्लाइट कैंसलेशन, रिशेड्यूलिंग फीस की माफ

Pahalgam Terrorist Attack: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से जारी परामर्श में कहा गया कि पहलगाम में हुई घटना के बाद, पर्यटकों की अपने घरों को लौटने की मांग तेजी से बढ़ गई है. डीजीसीए ने श्रीनगर में फंसे पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडिगो ने उड़ानों पर कैंसलेशन, रिशेड्यूलिंग फीस की माफ (File Photo-ANI0

Pahalgam Terrrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिगो एयरलाइन ने बड़ा फैसला लिया है.  एयरलाइन ने आतंकी हमले को देखते हुए श्रीनगर की फ्लाइट पर कैंसलेशन और रिशेड्यूलिंग फीस माफ कर रही है. एयरलाइन के बयान के अनुसार, यह निर्णय पहलगाम में मौजूदा स्थिति के कारण हमारे ग्राहकों को होने वाली चिंताओं और कठिनाइयों के कारण लिया गया है. इस चुनौतीपूर्ण समय में जिन लोगों को तत्काल सहायता की जरूरत है, उन्हें सहानुभूतिपूर्ण सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

श्रीनगर की फ्लाइट पर लिया फैसला

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए यात्रा करने वालों की सहायता के लिए, इंडिगो कैंसलेशन और रिशेड्यूलिंग फीस हटा रहा है. इंडिगो ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली और मुंबई से श्रीनगर के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं और भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रीनगर से/के लिए 160 साप्ताहिक उड़ानों के नियमित शेड्यूल के अलावा इनका संचालन करेगी.

Advertisement

किराए को नियंत्रित रखने के लिए कदम

बयान के मुताबिक, आपातकालीन स्थिति को देखते हुए, इंडिगो ने किराए को नियंत्रित रखने के लिए कदम उठाए हैं. एयरलाइन के इस बयान से पहले नागरिक विमानन के क्षेत्र में नियामक संस्था डीजीसीए ने इंडिगो और एयर इंडिया जैसी वाणिज्यिक एयरलाइनों को पहलगाम में आतंकवादी घटना के मद्देनजर श्रीनगर में फंसे पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी थी.

Advertisement
एयरलाइनों से आग्रह किया गया कि वे देशभर में पर्यटकों को उनके घरों तक वापस लौटने में सुविधा प्रदान करें और उड़ानों के लिए कैंसलेशन और रिशेड्यूलिंग फीस न लें.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से जारी परामर्श में कहा गया कि पहलगाम में हुई घटना के बाद, पर्यटकों की अपने घरों को लौटने की मांग तेजी से बढ़ गई है. बढ़ती मांग को देखते हुए एयरलाइनों को उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने और फंसे हुए पर्यटकों को निकालने में सुविधा प्रदान करने के लिए श्रीनगर से भारत भर के विभिन्न गंतव्यों तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेवी ऑफिसर समेत कुल 26 लोगों की मौत हुई है. इनमें दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. जहां पर आतंकी हमला हुआ है, वह पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पर्वतों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. यह जगह देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है, इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: 'मोदी और शाह का भारत है, मुंहतोड़ जवाब देंगे' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले बालमुकुंद आचार्य