Republic Day parade Ticket: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस समारोह को करीब से देखने के लिए टिकटों की भारी मांग है. इसलिए हर दिन कई लोग गूगल पर इससे जुड़ी जानकारी सर्च करने लगते हैं कि गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) देखने के लिए टिकट कहां से मिलेंगे? अगर आप भी इन सवालों को लेकर असमंजस में हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप राजपथ पर बैठकर कैसे गणतंत्र दिवस समारोह का लुत्फ उठा सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय जारी करता है गणतंत्र दिवस परेड के पास
हर साल रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) गणतंत्र दिवस परेड के लिए जनता के लिए पास की व्यवस्था करता है. जिसके जरिए लोग अपने देश की वीरता, शौर्य और संस्कृति को करीब से देख और महसूस कर सकते हैं. अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते तो आइए आपको बताते हैं कि ये पास कैसे मिल सकते हैं.
गणतंत्र दिवस परेड टिकट के लिए आवश्यक दस्तावेज
रक्षा मंत्रालय ने पास लेने के लिए वाले सभी नागरिकों को जो भारत का हो या विदेशी हो उसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों को सब्मिट करवाना जरूरी है. ये दस्तावेज इस प्रकार हैं.
पंजीकरण कैसे करें?
गणतंत्र दिवस परेड पास के लिए पंजीकरण रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पोर्टल (aamantran.mod.gov.in) पर किया जा सकता है. इसे मोबाइल सेवा ऐप स्टोर से या दिए गए QR कोड (image.png) के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.
आमंत्रण पोर्टल से गणतंत्र दिवस 2025 की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका काफी आसान बनाया है. जिसके सटेप्स इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद किस कार्यक्रम में शामिल होना है उसकाचयन करें. जैसे गणतंत्र दिवस परेड या बीटिंग रिट्रीट.
- क्योंकि मंत्रालय ने इन दोनों के लिए अलग अलग चार्जिस ले रही है.
- उसके बाद अपने रजिस्ट्रेसन ID के लिए अपनी आईडी और मोबाइल नंबर को फार्म में फिल करें.
- इसके बाद जितनी टिकट चाहिए उतनी संख्या के अनुसार इसके शुल्क को जमा कराएं.
गणतंत्र दिवस 2025: ऑफलाइन टिकट कैसे बुक करें
इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन माध्यम को ठीक से समझ नहीं पाते, ऐसे में उनके लिए दिल्ली में जगह-जगह फिजिकल टिकट काउंटर बनाए गए हैं. बस टिकट बूथ पर अपना ओरिजिनल फोटो आईडी लेकर जाएं और सीधे टिकट खरीदें.
टिकट मिलने का स्थान | तिथियां एवं समय |
सेना भवन (गेट नं. 2) | 02 - 11 जनवरी 2025 दोपहर – 1400 बजे से 1630 बजे त |
शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास) | |
जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास) | |
प्रगति मैदान (गेट नंबर 1) | |
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8) |
गणतंत्र दिवस 2025: मोबाइल ऐप से कैसे बुक करें टिकट
एंड्रॉइड और IOS दोनों डिवाइसों पर उपलब्ध ‘आमंत्रण' मोबाइल ऐप उन लोगों के लिए एक अच्छा तरीका है टिकट बुकिंग का जो चलते-फिरते बुकिंग करना पसंद करते हैं.
टिकट की कीमतें
- गणतंत्र दिवस परेड: ₹100 और ₹20 प्रति टिकट
- बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल: ₹20 प्रति टिकट
- बीटिंग रिट्रीट समारोह: ₹100 प्रति टिकट
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध है, ताकि नागरिक इस कार्यक्रम के लिए अपने स्थान को तय तारीख से पहले सुरक्षित कर सकें.
नागरिक उपर्युक्त माध्यमों के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह (आरडीसी) 2025 परेड देखने का गौरव प्राप्त कर सकेंगे.