Barmer में घर से Kidnap हुआ 18 साल का युवक, दीवार पर लिखा मिला धमकी से भरा नोट

  • 2:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024
Rajasthan News: बाड़मेर (Barmer) के बेरीवाला तला कुडला निवासी 18 वर्षीय रामाराम (Ramaram) अपने दूसरे मकान उत्तरलाई गांव से गायब हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस (Barmer Police) मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की. इसी के साथ मकान के अंदर दीवार पर एक चिट्ठी मिली है जिसपर लिखा हुआ है कि "आपके लड़के को हम लेकर जा रहे हैं इसको हम दो साल बाद वापस भेजेंगे."

संबंधित वीडियो