जयपुर एयरपोर्ट(Jaipur Airport) पर एक अनोखी घटना सामने आई है. वहां कस्टम विभाग ने बैंकॉक(bangkok) से आई एक फ्लाइट में प्लास्टिक के कई डिब्बे पकड़े हैं जिनमें जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियां रखे हुए थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को बैंकॉक से एयर एशिया की एक फ्लाइट आई थी.