डीडवाना के कुचामन सिटी में कारोबारी रमेश रोलानिया की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 7 अक्टूबर की सुबह जिम में घुसकर की गई हत्या के मुख्य शूटर गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की 20 टीमों ने एक हफ्ते तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की।