बालोतरा पुलिस(Balotra Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 53 हजार लीटर अवैध बायोडीजल( Illegal Biodiesel) जब्त किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस को भारतमाला हाईवे पर अवैध बायोडीजल सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.