जोधपुर (Jodhpur) के एक मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना निकलकर सामने आई है. मंडोर स्थित नागादड़ी के पास मां चामुंडा माता मंदिर में शनिवार तड़के असामाजिक तत्वों ने प्रवेश कर दीवार में लगी मां चामुंडा की मूर्ति को उखाड़ ले गए. मूर्ति स्थल के पास काला कपड़ा और पत्थर रखे गए हैं. दीपक को भी बुझा दिया गया था. आज सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो घटना का पता लगा. बता दें कि यह ऐतिहासिक मूर्ति 4 शाताब्दी पुरानी है.