कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

Kuwait Fire Incident: कुवैत सिटी में कामगारों के कैम्प में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई, उनमें 40 भारतीय शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मौक़े से 90 भारतीयों को बचाया गया है। 30 भारतीय घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने इस बड़े हादसे पर समीक्षा बैठक की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिजनों की हरसंभव सहायता के भी निर्देश दिए हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राहत उपायों की निगरानी करने और शवों को आसानी के साथ भारत लाए जाने के लिए कुवैत जाएंगे।

संबंधित वीडियो

PM_Modi_Chunk
4:36
दिसंबर 08, 2025 13:07 pm IST
10am_road_raj
11:25
दिसंबर 08, 2025 12:09 pm IST