Gautam Buddha के 2500 साल पुराने अवशेषों की घर वापसी, थ्रिलर फिल्म से कम नहीं ये Story! Hong Kong

  • 6:33
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2026

Story Of Gautam Buddha: भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी कूटनीतिक और सांस्कृतिक कामयाबी हासिल करते हुए भगवान बुद्ध से जुड़े 2500 साल पुराने दुर्लभ आभूषणों और अवशेषों की नीलामी को रुकवा दिया. पिपरहवा अवशेष के नाम से चर्चित इन रत्नों की हांगकांग में सोथबी की मशहूर नीलामी में बोली लगने वाली थी. शुरुआती बोली ही 100 मिलियन डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) रखी गई थी. अगर भारत समय पर दखल न देता तो सभ्यता की यह अनमोल विरासत किसी प्राइवेट कलेक्शन का हिस्सा बनकर हमेशा के लिए खो सकती थी. #gotambuddha #hongkong #ndtvrajasthan #rajasthannews #chinese #gotambuddhanews #history

संबंधित वीडियो