SI Paper Leak Case में 5 और सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, Bikaner में 2 तो kota में 3 एसआई बर्खास्त

  • 2:57
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2025

Rajasthan SI Paper Leak 2021: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आरपीएससी और एसओजी को जमकर फटकार लगाई. पेपर लीक और गड़बड़ी के चलते एसआई भर्ती 2021 को लंबे समय से रद्द करने की मांग की जा रही है. इस मामले में करीब 90 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें करीब 50 ट्रेनी एसआई भी शामिल हैं. अब मंगलवार (25 फरवरी) को एसआई भर्ती 2021 से जुड़े मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई. कोटा और बीकानेर में दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर समेत 5 एसआई पर गाज गिरी है. #SIPaperLeakCase #SIPaperLeak2021 #RajasthanSIPaperleak #SIPaperleakAction #5SIdismissed #BikanerNews #KotaNews

संबंधित वीडियो