बूंदी (Bundi) के सरकारी स्कूल (Government School) में अचानक सीढ़ी टूटने से कई छात्र-छात्राएं घायल हो गई. जिन्हें बूंदी के सामान्य अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admit) कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है. छात्रों के सर और हाथ पैरों पर चोटें लगी है. उधर स्कूल में हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर गेंडोली थाना पुलिस और शिक्षा विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायलों में 4 छात्राएं 1 छात्र शामिल है.