भक्ति और संगीत की भाषा किसी भी सीमा से परे है। हाल ही में, पोलैंड(Poland) के एक 7 वर्षीय बच्चे ने शुद्ध हिंदी में "मेरी चौखट पर चल के आज चारो धाम आये हैं" भजन गाकर सभी का दिल जीत लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.