टीम पर पथराव, Bolero से कुचलने की कोशिश, 500 मीटर तक दौड़ाया!। Top News । Crime

  • 6:45
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

Mining Mafia Attack: प्रदेश में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें कानून का भी डर नहीं रहा। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने टीम पर जमकर पथराव किया और अधिकारियों को बोलेरो गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, बेखौफ बदमाशों ने करीब 500 मीटर तक टीम का पीछा भी किया। इस हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। #MiningMafia #PoliceAttack #BreakingNews #RajasthanCrime #MiningDepartment #MafiaTerror #StonePelting #CrimeNews #IllegalMining #LawAndOrder

संबंधित वीडियो