Jodhpur Crime: लड़की भागकर ले गया था Dinesh Bishnoi, हाथ पैर तोड़कर काटी नाक। Top News । Love Story

  • 3:54
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के लूनी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया. एक युवक पर गुस्साए लोगों ने हमला बोल दिया. उन्होंने धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी और जमकर पीटा. युवक के हाथ और पांव में गंभीर चोटें आईं. हमलावरों ने उसके वाहन को भी तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. यह सब शुक्रवार दोपहर हुआ जब युवक गांव लौट रहा था. घायल युवक को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. #jodhpurcrime #rajasthannews #crimenews #LoniJodhpur #pocsoact #ndpsact #lawandorder #breakingnews

संबंधित वीडियो