5 मंजिला इमारत को ढहाया, Bulldozer Action देखने के लिए भीड़। Top News

  • 14:05
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

Jaipur Building Demolished: शहर के पॉश इलाके मालवीय नगर में झुकी हुई 5 मंजिला (G+4) निर्माणाधीन होटल को JDA ने सुरक्षा कारणों से गिरा दिया। बेसमेंट के पास खुदाई के दौरान इमारत में अचानक दरारें आ गई थीं और पूरी बिल्डिंग एक तरफ खतरनाक तरीके से झुक गई थी। स्थिति बिगड़ने पर JDA टीम ने दो क्रेन की सहायता से होटल को अस्थायी सपोर्ट दिया, लेकिन संरचना असुरक्षित होने के कारण इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया। #JaipurNews #JDA #MalviyaNagar #BuildingDemolition #JaipurDevelopmentAuthority #BuildingCollapse #RajasthanNews #ConstructionSafety #ViralVideo #JaipurCity #JDAAction #BreakingNews

संबंधित वीडियो