पत्नी के तबादले के लिए Jaisalmer से Jaipur आया दिव्यांग शख़्स

  • 5:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2025

Jaipur News: जैसलमेर के अनुरंगा 24 अक्टूबर को वहां से अपनी स्कूटी पर सवार होकर जयपुर आए हैं. उनकी मांग है कि उनकी विशेष योग्यजन शिक्षिका पत्नी का ट्रांसफर उनके समीप कहीं कर दिया जाए. वे स्वयं भी दिव्यांग है और अपनी पत्नी के ट्रांसफर की उम्मीद लेकर जयपुर में डेरा डाले हुए हैं. मुख्यमंत्री निवास के पास लगातार 22 दिन से वे इस उम्मीद में है कि शायद सुनवाई हो जाए. #JaipurNews #TeacherTransfer #DivyangCouple #Protest #ChiefMinisterResidence #JusticeForDivyang #RajasthanGovernment #TeacherProtest #SpecialNeedsTeacher #JaipurProtest

संबंधित वीडियो