Colonel Sonaram Choudhary की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए उमड़ी भारी भीड़ | Rajasthan News

  • 6:45
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2025

Congress Leader Sonaram Chaudhary passed away: कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का अंतिम संस्कार जैसलमेर में पुश्तैनी गाँव मोहनगढ़ में होगा, अंतिम संस्कार सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएग । कुछ ही देर में पैतृक आवास से शव यात्रा निकलेगी। पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए बाहर लाया गया है। कर्नल चौधरी के पैतृक आवास के बाहर अंतिम दर्शन के लिए शव को रखा गया है। #colonel #sonaramchoudhary #rajasthannews #breakingnews #rajasthan #ndtvrajasthan

संबंधित वीडियो