Dummy Candidate: अजमेर में सेकेंड ग्रेड PTI परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था...इस मामले में पुलिस ने एक पांच हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है...राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2024 में मामला दर्ज कराया था...जिसमें जांच के दौरान...डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा दिलवाई गई, पास कराया गया और सेलेक्शन भी हो गया..इस पूरी प्रक्रिया में जानबूझकर गड़बड़ी की गई...एडमिट कार्ड, फोटो मिलान और दस्तावेजों की जांच में भारी गड़बड़ी सामने आई थी...इसे लेकर आरोपी हुकमाराम को गिरफ्तार किया गया है...वो पहले से ही एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था...और फिर 10 लाख रुपए लेकर वो दूसरे विद्यार्थी के लिए डमी कैंडिडेट बना...अजमेर से देखिए हमारी ये रिपोर्ट #rajasthannews #rajasthanhindinews #ptiexam #rajasthan #dummycandidate #paperleak #rajasthan