राजस्थान अपनी संस्कृति और धरोहर के लिए जाना जाता है, लेकिन आज प्रदेश के युवाओं को नशे का दीमक खोखला कर रहा है! एक चौंकाने वाले खुलासे में सामने आया है कि पिछले 3 सालों में राजस्थान में नशा तस्करी के मामलों में 40% की भारी बढ़ोतरी हुई है। ड्रग तस्करों का नेटवर्क अब न केवल शहरों, बल्कि गाँवों और यहाँ तक कि स्कूल-कॉलेजों के गेट तक पहुँच चुका है। तस्कर NDPS एक्ट की कानूनी पेचीदगियों का फायदा उठाकर बड़ी चालाकी से जेल से बाहर आ जाते हैं और फिर से अपना जाल फैलाना शुरू कर देते हैं। #rajasthannews #drugmafia #saynotodrugs #rajasthanpolice #ndpsact #DrugTrafficking #youthawareness #socialissues