Ranthambore Tiger Attack: राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर में बाघों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाघ कभी इंसानों पर हमला कर रहे हैं तो कभी पालतू पशुओं का बाघ अपना शिकार बना रहे हैं. इसी दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ (Tiger) आया और उसे उठा ले गया. काफी तलाश के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ है. देखिए परिवार की क्या हैं मांगें. #ranthamborenationalpark #TigerAttack #TrinetraGaneshTemple #sawaimadhopurnews #WildlifeIncident #TigerSafety #NationalParkIncident #wildlifeconservation #RanthamboreNews