Barmer News: 'Ravindra Bhati को वोट द‍िए तो उसी से...' Doctor मरीज से Vote पूछकर करते हैं इलाज!

  • 2:27
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025

Rajasthan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर को मरीज के साथ भद्दा मजाक करते हुए देखा जा सकता है. पथरी का इलाज कराने आए मरीज से डॉक्टर ने पूछा, "तुमने वोट किसे दिया था?" फिर कहता है, "जिसे वोट दिया है, उससे कहो कि अस्पताल में जांच मशीन लगवा दे. इतना तो वो कर ही सकता है." इसके बाद डॉक्‍टर अपने साथ‍ियों के साथ हंसता है. 

संबंधित वीडियो