मां के साथ मौजूद छह साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ, मचा हड़कंप

  • 4:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025

Ranthambore National Park : सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के रणथंभौर नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर रहे एक मासूम बच्चे पर टाइगर ने हमाल कर दिया.उसे उठाकर ले गया. इस दौरान मां हैरान रह गई. परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. मासूम करीब 6 साल का बताया जा रहा है. यह घटना रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग की बताई जा रही है. सुरक्षा के चलते वन विभाग ने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग बंद कर दिया. वहीं, राहत और बचाव कार्य में वन विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं. नेशनल पार्क में बुधवार के दिन भीड़ अधिक थी. #RanthamboreNationalPark #TigerAttack #TrinetraGaneshTemple #SawaiMadhopurNews #WildlifeIncident #TigerSafety #NationalParkIncident #WildlifeConservation #RanthamboreNews

संबंधित वीडियो