Udaipur News: उदयपुर के हिरण मगरी थाना इलाके में रविवार को एक ऐसा खौफनाक मर्डर (Murder) हुआ, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और फिर किसी और के साथ मौके से फरार हो गई। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है। #UdaipurNews #HiranMagriMurder #CrimeInUdaipur #MurderCase #WomanKillsHusband #Fugitive #CCTVFootage #RajasthanCrime #UdaipurPolice