Rajkumar Roat Jhalawar Visit: Bhil Society के गुटों में झड़प पर रोत का बड़ा बयान | Top News | Tribal

  • 2:21
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

Rajkumar Roat Jhalawar Visit: झालावाड़ में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत यहां भील समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. भील समाज के एक गुट में राजकुमार रोत के बयान को लेकर नाराजगी भी थी. राजकुमार रोत के आरक्षण पर दिए बयान को लेकर समाज के कुछ लोग विरोध जताने पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई. पथराव की घटना के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. 

संबंधित वीडियो