Fake degree for Job case: राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सांचौर के राजेश्वरपुरा में कार्यरत पीटीआई के लिए उसके भाई ने फर्जी डिग्री बनवा ली. पुलिस ने इस मामले में आरोपी एलडीसी सुनील भादू के अलावा उसकी बहन सुमित्रा भादू के खिलाफ फर्जी डिग्री और डमी उम्मीदवार बैठाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसओजी की जांच में परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी के साइन और सुमित्रा के साइन का मिलान ना हो सका. #fakedegreeforjobcase #sog #crimenews #latestnews #rajasthan