दिवाली से ठीक पहले दौसा के लालसोट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में छापेमारी कर ACB ने तीन कर्मचारियों को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी और दो संविदा कर्मी शामिल हैं, जिन्हें लाइसेंस जारी करने के एवज में रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया।