ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रहा है. ऐसे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार (19 मई) पुलिस विभाग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुरेंद्र कुमार शर्मा और दो दलालों रामराज मीणा तथा प्रदीप पारिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. तीनों के खिलाफ एफआईआर संख्या 119/2025 में मुकदमा दर्ज किया गया है.