BAP MLA Arrest: ACB ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया गया है. 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ ट्रैप किया गया है. DG रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव, DIG राहुल कोटोकी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.