Kota में मिलावटखोरों के खिलाफ Action, 240 Liter Ghee और मूंगफली तेल सीज

  • 4:27
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

Rajasthan: होली पर्व को ध्‍यान में रखते हुए कोटा में सोमवार (3 मार्च) को म‍िलावटी सामानों के खिलाफ होली स्पेशल अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा दल ने गांधी चौक स्‍थित एक तेल-घी व‍िक्रेता फर्म पर छापेमारी की. खाद्य पदार्थों के सैंपल ल‍िए. सैंपल लेने के बाद संदेह के आधार पर तेल और घी को सीज कर द‍िया. यहां पर म‍िलावटी सामान बेचने की सूचना खाद्य सुरक्षा दल को म‍िली थी. #rajasthannews #breakingnews #policeaction #kotanews #kota #rajasthan

संबंधित वीडियो