कोटा(Kota) में प्रशासन की एक अनोखी मुहिम ने शहर के छात्रों(Students) के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद की है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य छात्रों(Students) के तनाव को कम करना और उन्हें एक स्वस्थ और सकारात्मक माहौल प्रदान करना था। इसकी वजह से IIT-JEE के लिए छात्रों को तैयार करने को लेकर मशहूर राजस्थान के कोचिंग केंद्र कोटा(coaching center kota) में 2023 की तुलना में इस साल छात्रों की आत्महत्या के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है.