Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों पर एक बार फिर बेकाबू रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला है. चित्रकूट स्टेडियम के पास हुई एक दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने साइकिल से जा रहे रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को बुरी तरह से कुचल दिया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि रिटायर्ड कैप्टन कार के साथ करीब 10 मीटर तक घिसटते चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह पूरा दिल दहला देने वाला हादसा पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.