राजस्थान में अब तक के सबसे बड़े कथित निवेश घोटाले ने हड़कंप मचा दिया है। भरतपुर पुलिस द्वारा पर्दाफाश की गई XPO.RU नामक कंपनी ने कथित तौर पर निवेशकों से 3100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि की ठगी की है। यह आंकड़ा नेक्सा एवरग्रीन जैसे बड़े घोटालों को भी पीछे छोड़ चुका है, जिससे यह राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड माना जा रहा है।