अजमेर के स्वास्तिक नगर में बाढ़ से मची तबाही के बाद, सिख समाज ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। संत बाबा लक्खा सिंह (कोटा वाले) के दिशानिर्देश पर, भाई सागर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। वे बाढ़ पीड़ितों के लिए तीनों समय का भोजन, दूध, बिस्कुट और नमकीन तैयार कर सीधे प्रभावित घरों तक पहुंचा रहे हैं। देखें NDTV राजस्थान की ये खास रिपोर्ट।