Ranthambore: सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग को आखिरकार वन विभाग ने 9 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर से खोल दिया. हालांकि इस बार वन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पैदल यात्रियों एवं दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर अभी भी रोक लगा रखी है और सिर्फ आरजे 25 नंबर वाले चौपहिया निजी वाहनों और टैक्सियों को ही मंदिर मार्ग में प्रवेश दिया जा रहा है.