राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच OMR शीट घोटाले को लेकर गहरा आक्रोश है. इस मुद्दे को लेकर अब शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र में पेपर लीक और OMR शीट घोटाले के मामले को उठा कर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. भाटी ने इस मामले में कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.