राजस्थान में ओएमआर (OMR) शीट घोटाले और भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को खुली चुनौती देते हुए पिछले 10-12 वर्षों की सभी परीक्षाओं की CBI जांच कराने की मांग की है। वहीं, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस फर्जीवाड़े को कांग्रेस सरकार की 'देन' बताया है।