Ajmer Dargah Controversy : अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे का मामला अब राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गया है। अंजुमन कमेटी की ओर से दायर की गई याचिका पर आज जयपुर बेंच में जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की कोर्ट में सुनवाई हुई। अमंजुम कमेटी की ओर से याचिका दाखिल करते हुए हाईकोर्ट से अपील की गई कि सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के मामलों पर किसी भी कोर्ट में सुनवाई होने पर रोक लगा रखी है।