Ajmer Dog Bite Case: अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित नाका मदार क्षेत्र में रविवार दोपहर हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया. घर के आंगन में खेल रहे दो वर्षीय मासूम कृष्णा प्रजापति उर्फ़ चीकू पर अचानक एक लावारिस कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख सुनते ही उसकी मां पूजा प्रजापति दौड़ीं और जान की बाज़ी लगाकर बच्चे को कुत्ते के जबड़ों से छुड़ाया. मगर तब तक कुत्ता उसके चेहरे को बुरी तरह नोच चुका था. बच्चे को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेहरे पर 15 टांके लगाए. #ajmer #dogbitecase #dogattack #rajasthan #viralvideo