Ajmer Flood Alert: अजमेर के गांव में भारी तबाही, सैकड़ों घर डूबे, मचा हाहकार! Bawraj Lake | Top News

  • 4:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

अजमेर के बोराज गांव में भारी बारिश के बाद तालाब का पाल टूटने से भयंकर त्रासदी सामने आई है। आधी रात को पाल टूटने से सैकड़ों मकान जलमग्न हो गए और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों पर शरण लेनी पड़ी। पानी की तेज धार में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और घरों में 4-5 फीट तक पानी भर गया। इस अचानक आई बाढ़ से फसलें भी तबाह हो गई हैं। 

संबंधित वीडियो