अजमेर के बोराज गांव में भारी बारिश के बाद तालाब का पाल टूटने से भयंकर त्रासदी सामने आई है। आधी रात को पाल टूटने से सैकड़ों मकान जलमग्न हो गए और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों पर शरण लेनी पड़ी। पानी की तेज धार में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और घरों में 4-5 फीट तक पानी भर गया। इस अचानक आई बाढ़ से फसलें भी तबाह हो गई हैं।