Ajmer Hit And Run Case: तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को रौंदा, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग | Rajasthan

  • 8:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

 

Rajasthan News: अजमेर की अलखनंदा कॉलोनी में शनिवार देर रात एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. ओंकारेश्वर मंदिर के पीछे वाले चौराहे पर रात करीब 2:06 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. घटना के बाद चालक गाड़ी रोकने के बजाय उसे और तेज गति से लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में रातिडांग निवासी मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे और होटल में वेटर का काम करते थे. हादसे की जानकारी पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरोंने मोहसिन को मृत घोषित कर दि,या जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है.

संबंधित वीडियो