Rajasthan News: अजमेर जिले में रहने वाले दो किसानों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर 144 करोड़ 26 लाख रुपए का लेनदेन किया गया. पीड़ितों के अनुसार उनके नाम पर फर्जी अकाउंट खोले गए और बैंकों में लेनदेन हुआ, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. सरवाड़ निवासी रामराज चौधरी ने बताया कि 3 अप्रैल को आयकर विभाग से नोटिस मिलने पर उसे जानकारी हुई कि उसके पैन कार्ड से धोखाधड़ी कर वित्तीय वर्ष 2020-21 में नीतिया एप्सिम नाम से कंपनी खोली गई और कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोला गया. चौधरी का दावा है कि उसने न तो कोई खाता खुलवाया और न ही बैंक में कभी दस्तावेज दिए.