बालोतरा के धोरीमन्ना क्षेत्र में आयोजित होने वाला 'श्री आलम पशु मेला' केवल एक पशु बाजार नहीं, बल्कि थार मरुस्थल की जीवंत संस्कृति और गहरी आस्था का संगम है। पिछले 41 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक मेले में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और तमिलनाडु जैसे राज्यों से व्यापारी पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए पहुँचते हैं। इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बल के जवान भी ऊंटों की खरीदारी के लिए आते हैं।