Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में कायड़ चौराहा पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. सगाई को लेकर बंजारा समाज के दो समूहों में झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपनी पिकअप गाड़ी को तेज रफ्तार में इधर-उधर दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान पिकअप की चपेट में आने से 30 साल की मीनाक्षी और 18 साल की पिंकी की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है.