राजस्थान के अलवर में पुलिस ने "ऑपरेशन साइबर संग्राम" के तहत एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। इस गिरोह ने सैकड़ों फर्जी करंट और कॉर्पोरेट अकाउंट बनाकर साइबर ठगों को कमीशन पर बेचे, जिससे 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता की भी आशंका है। SIT का गठन कर मामले की गहन जांच की जा रही है। जानें कैसे यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों को धोखा दे रहा था और कैसे पुलिस ने इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया।