Alwar News: अलवर में पॉस्को कोर्ट ने 5 साल की मासूम बच्ची से रेप करने के दोषी मौलवी सजद को अंतिम सांस तक कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आरोपी पर साढ़े 6 लाख का जुर्माना भी लगाया है. मौलवी सजद ने बच्ची को मिठाई का लालच देकर बच्ची के साथ दरिंदगी की थी. सजद पुत्र फारुख खान डीग जिले खेसती का रहने वाला है. #Alwar #rajasthan #latestnews #viralvideo #crimenews